वृक्ष हमारे जीवन के अमूल्य धरोहर हैं- डॉ राजेश सिंह कुशवाहा

वृक्ष हमारे जीवन के अमूल्य धरोहर हैं- डॉ राजेश सिंह कुशवाहा

गहमर। तहसील क्षेत्र के स्थानीय गांव में सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर रविवार को वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राजेश सिंह कुशवाहा ने वशिष्ठ कुशवाहा की जमीन में आम, जामुन, अमरूद, सफेदा के फलदार और छायादार करीब 25 पौधारोपण किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के अमूल्य धरोहर हैं इनसे हमें शुद्ध वातावरण के साथ फल फूल भी मिलते हैं धूप और वर्षा के प्रतिकूल प्रवाह के लिए भी वृक्षों का होना अति आवश्यक है। लोग कंक्रीट के घर बनाने के लिए जंगलों को काटते जा रहे हैं जो सरासर गलत है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमें इसके संरक्षण की संकल्प लेनी चाहिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही सब को कम से कम एक वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि प्रकृति और पर्यावरण का तालमेल बना रहे और हमें शुद्ध वातावरण के साथ बारिश और फल फूल मिलते रहे जिससे हम निरोग हो अपना जीवन यापन करें। इस मौके पर मुख्य रूप से नौशाद अहमद, मुमताज अंसारी, सुरेंद्र कुशवाहा, मुस्ताक अहमद, दिवाकर पासवान, अनिल कुशवाहा, मो लाला अली आदि लोग मौजूद रहे।