वैश्विक संकट की स्थिति में धैर्य सबसे बड़ा मंत्र-डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री

वैश्विक संकट की स्थिति में धैर्य सबसे बड़ा मंत्र-डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री

जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा है कि विश्व कोरोना महामारी से त्राहि-त्राहि कर रहा है हमारा देश भी इससे अछूता नहीं है। यह समय हमारे धैर्य की परीक्षा का है।

आगे उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सबका यह पुनीत कर्तव्य है कि हम प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और अपने आस पास के लोगों से इसका पालन करने हेतु अनुरोध भी करें क्योंकि यह जाति, धर्म, उम्र, अमीर, गरीब नहीं पहचानता। इतनी बड़ी जनसंख्या के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम हमारी सरकारें उठा रही हैं और उसका लाभ हमें मिल भी रहा है। आने वाले दिनों में ये बीते दिनों की बात होकर रह जाने वाला है। प्रधानमंत्री जी की अपील कि ” मैं आपकी दिक्कतें समझता हूं, आपकी परेशानी भी समझता हूं लेकिन भारत जैसे 130 करोड़ की आबादी वाले देश को, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए, ये कदम उठाए बिना कोई रास्ता नहीं था। कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीवन और मृत्यु के बीच की लड़ाई है और इस लड़ाई को हमें जीतना है और इसीलिए ये कठोर कदम उठाने बहुत आवश्यक थे ” में उद्देश्य साफ है , सरकार हमारी हिफाजत चाहती है , इसमें हम घरों में रहकर इस लड़ाई को जीत सकते हैं तो घरों में ही रहा जाय।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव के निर्देशन में मैं अपने कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र सहित पुरातन छात्रों, पूर्व एवं वर्तमान स्वयं सेवक, सेविकाओं, नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से अपील करते हैं कि संकट की इस घड़ी में सोसल मीडिया का सदुपयोग करते हुए लोगों का हौसला अफजाई करें, अफवाह से बचें, आने वाले अगले निर्देशों तक घर में ही रहें और यथा आवश्यक गरीब लोगों की मदद करें जिससे उन्हें इस विषम परिस्थिति में पेट की ज्वाला में न जलना पड़े। मेरे स्वयं सेवक सेविकाओं ने इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मदनपुरा गांव में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया था जो लाक डाउन होने के बाद बन्द कर दिया गया। मैं योजना से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े सभी से गरीबों की मदद हेतु आगे आने की अपील करता हूं। योजना का गीत हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब हम होंगे कामयाब एक दिन, ओ मन में है विश्वास पूरा है विश्वास, हम होंगे कामयाब एक दिन हम भारतवासियों में नई ऊर्जा का संचार करे इसी सकारात्मक सोच और उमंग के साथ जय हिन्द।