जमानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैरियर, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल, हिंदी दैनिक अमर उजाला एवं जिलेट गार्ड के संयुक्त तत्वावधान में व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार कला पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए ट्रेनर पवन चौहान ने पावर पॉइंट द्वारा विस्तार से व्यक्तित्त्व विकास एवं साक्षात्कार कला पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत कर कार्यशाला प्रतिभागियों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षिक योग्यता के साथ व्यक्तित्त्व विकास के रास्ते सेवायोजन का लाभ आप पा सकते हैं। पूर्व प्राचार्य डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने प्रतियोगिता में चयनित रोशन सिंह, हरिओम जायसवाल, सिमरन निगम को बधाई देते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में पहल की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय आइ. क्यू. ए. सी.प्रभारी डॉ. अरुण कुमार, रोवर्स प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह, एन. सी.सी.ए. एन. ओ. कैप्टन ए. पी.तिवारी, एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ. मदन गोपाल सिन्हा, डॉ. राकेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल, सुनिल कुमार चौरसिया, प्रीति कुमारी, अनिल यादव, शमीम, कुमारी मोनिका, चंद्रलोक शर्मा, आशुतोष सिंह, कमलेश प्रसाद, पप्पू कुमार सहित ट्रेनर अनिकेत वर्मा, रवि प्रताप की उपस्थिति रही। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिक्रिया में इस कार्यशाला को महत्वपूर्ण जानकारीप्रद तथा व्यक्तित्व विकास हेतु उपयोगी बताया।