व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा- जयप्रकाश गुप्ता

व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा- जयप्रकाश गुप्ता

जमानियां।नगर के जम्दग्नि-परशुराम घाट पर सोमवार को व्यापार मंडल की बैठक आहुत की गयी। जिसमें व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न के संबंध में चर्चा की गयी।

तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि नगर के कस्बा बाजार में आबादी अधिक है लेकिन किसी भी बैंक का कोई एटीएम नहीं है। जिससे बाजार में पैसे निकालने में दिक्कत होगी है। उन्होंने कहा कि कस्बा बाजार में एटीएम बहुत जरूरी है। वही नगर के लोगों कि मांग पर नगर पालिका द्वारा ई–रिक्सा चलाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गयी। कहा कि ई–रिक्सा चलाने से बृद्धों‚ महिलाओं और स्कूली छात्राओं को सहूलियत मिलेगी। वही गंगा नदी पर बने पक्का सेतु से नगर को जोड़ने के लिए लिंक रोड बनाये जाए। उन्होंने नगर में शुलभ शौचालय के निर्माण कराने आदि को लेकर की स्थापना को लेकर व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल बैंक के शाखा प्रबंधक‚ नगर पालिका परिषद सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता करेंगा। बैठक में विशाल वर्मा‚ छोटे लाल वर्मा‚ नेहाल मंसूरी‚ सलीम‚ मुहम्मद फिरोज खां‚ कृष्णा नंद‚ मुन्ना गुप्ता‚ गोपाल वर्मा‚ अनुपम वर्मा‚ त्रिवेणी प्रसाद‚ सोनल वर्मा आदि मौजूद रहे।