शराब की दूकान खुलने से लोगों में रोष

शराब की दूकान खुलने से लोगों में रोष

जमानियां। नगर के राजपुर गोरवा, जिनोदपुर मोहल्‍ले में देशी शराब की दूकान खुल जाने से मोहल्‍ले के लोग इसका विरोध कर रहे है। सोमवार को श्री प्राचीन रामलीला समिति के अध्‍यक्ष जय प्रकाश गुप्‍ता के नेतृत्‍व में एसडीएम को पत्रक सौंप कर शराब की दूकान आबादी से हटवाने की मांग की। दूकान खुलने से लोगों में रोष व्‍याप्‍त है।

श्री प्राचीन रामलीला समति के अध्‍यक्ष जय प्रकाश गुप्‍ता के नेतृत्‍व में सोमवार को राजपुर गोरवा, जिनोदपुर के दर्जनों लोगों के साथ तहसील पहुंचे। उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर देशी शराब की दूकान को हटवाने को लेकर पत्रक सौपा। श्री गुप्‍ता ने कहा कि बीते 25 अप्रैल 2019 को देशी शराब की दुकान आबादी के बीच, राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे खोली गयी है जो नियम के विरूद्ध है। श्री गुप्‍ता ने कहा कि जो शराब की दूकान खोली गयी है उसकाे नगर पालिका के वार्ड नं 21 में खोला जाना चाहिए जो उनके द्वारा लगाये गये वोर्ड में अंकित है। जबकि इस दूकान को वार्ड नं 2 और 4 में जबरदस्ती खोल रहा है। कहा कि शराब की दूकान खुलने से मोहल्‍ले के लोगों सह‍ित बच्‍चों के भविष्‍य पर भी खतरा मंडरा रहा है। लोग शराब के आदि हो जाऐंगे और गरीबों का भविष्य चौपट हो जाएगा। वही उन्‍होंने चेताया कि यदि शराब की दूकान नही हटायी गयी तो बाध्‍य हो कर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए बाध्‍य होंगे। इसमें आबकारी इंस्‍पेक्‍टर की भी मिली भगत है। जिस पर उपजिलाधिकारी रमेंश मौर्य ने कहा कि इसकी जांच आबकारी विभाग से करा कर उचित कार्यवाही की जाएगी।