शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गहमर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर तथा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत गहमर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह द्वारा शराब की एक बड़ी खेप के साथ दो शराब तस्कर को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हाँथ लगी है।

उपनिरीक्षक यजुवेंद्र सिंह को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो युवक अवैध शराब के साथ बिहार जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक यजुवेंद्र सिंह मय हमराह के साथ मगरखाई रेलवे पुलिया के पास बुधवार की सुबह चेकिंग करने लगे। तब एक मोटरसाइकिल UP61-AD-9181 बिहार के तरफ़ जा रही थी। संदेह होने पर पुलिस ने जब गाड़ी को रोकवा कर तलाशी ली तो उसमें से 175 सीसी देशी शराब एवं एक डब्बे में 10 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद हुई। तलाशी के दौरान गिरफ्तार युवको ने पूछताछ में अपना नाम दानिश पुत्र इश्तेखार निवासी बारा मस्तान बाग़ एवं शमशेर खान उर्फ शेरू पुत्र तसद्दुक खान निवासी बारा पूरब तरफ थाना गहमर जनपद ग़ाज़ीपुर बताया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाई कर रही हैं। इस अभियान में उपनिरीक्षक यजुवेंद्र सिंह , कांस्टेबल सोमचन्द यादव,अमित कुमार यादव,विनोद मौर्या शामिल रहे।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि आरोपी युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। किसी भी स्थिति में थाना क्षेत्र से शराब की तस्करी नही होने दी जाएगी।