शहीद की मनाई गई पुण्यतिथि, शहीद का दर्जा सबसे ऊंचा: 39 जीटीसी वाराणसी के उप कमांडेंट कर्नल ब्रिजेश सिंह सवाइन

शहीद की मनाई गई पुण्यतिथि, शहीद का दर्जा सबसे ऊंचा: 39 जीटीसी वाराणसी के उप कमांडेंट कर्नल ब्रिजेश सिंह सवाइन

सुहवल। शहीद कर्नल एम एन राय की मनाई गई पांचवी पुण्यतिथि ।शौर्य चक्र एवं युद्ध सेवा पदक प्राप्त शहीद कर्नल एमएन राय की पांचवी पुण्यतिथि सोमवार को उनके पैतृक गांव डेढ़गांवा में मनाई गई।

39 जीटीसी वाराणसी के उप कमांडेंट कर्नल ब्रिजेश सिंह सवाइन ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैन्य दस्ते के जवानों ने मातमी धुन बजाकर उनकी शहादत को सलाम भी किया।सेना की ओर से श्रीकृष्ण इंटर कालेज के कई छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि दर्ज करने पर पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि एवं 39 जीटीसी वाराणसी के उप कमांडेंट कर्नल ब्रिजेश सिंह सवाइन ने कहा कि शहीद
होना सबके नसीब में नहीं होता है, कहा कि जिस तरह शहीद ने विषम परिस्थितियों में रहने के बावजूद देश विरोधी ताकतों से लोहा लेते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहुती दी, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है, कहा कि शहीद कभी मरता नहीं बल्कि वह अमर हो जाता है, उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि आज जरूरत है शहीद कर्नल एम एन राय के पद चिन्हों पर चलते हुए देश की रक्षा करने की ।वहीं विशिष्ट अतिथि वाराणसी 39 जीटीसी के कर्नल वी अब्राहम ने कहा कि सैनिक केवल सैनिक होता है जो अपने कर्तव्यों के प्रति सहज रहता है, कहा कि सैनिक जिस काम की जिम्मेदारी लेता है उसे अंजाम तक पहुंचाता हैं, कहा कि हम गाजीपुर की इस शहीदों की धरती को नमन करते हैं जिसने ऐसे वीर योद्धा को पैदा किया है। इस जिले ने पूरे देश की तुलना में सैन्य बलों में सबसे ज्यादा सैनिक दिया है। धन्य है गाजीपुर की धरती जिसने वीर अब्दुल हमीद सहित कई बहादुर सैनिकों को दिया है। सैनिकों, उनके परिवारों की सुविधा के लिए जल्द ही कैंटीन आदि की सुविधा पुन: शुरू की जायेगी, उन्होंने कहा कि अगर हमें उनकी वीरगाथा को याद करना है तो हमें अपने बच्चों को शुरू से ही इसके बारे में जानकारी देना होगा ,यही शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी , शहीद के बड़े भाई कर्नल धीरेंद्रनाथ राय, शहीद की मां शिवदुलारी, शहीद के भाई एनएसजी में आईजी यतिंद्रनाथ राय, शहीद की पत्नी प्रियंका राय ,श्रीकृष्ण इंटरकालेज के प्रधानाचार्य राजेश राय, कन्हैया यादव, केदार उपाध्याय, केसरी यादव, संजय श्रीवास्तव ,सतेन्द्र राय अविनाश राय, हरिपाल राय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सच्चिदानन्द राय चाचा और संचालन श्रीकृष्ण इंटर कालेज डेढगांवा पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार राय ने किया।