जमानिया। होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए स्थानीय कोतवाली में गुरूवार को पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपंन हुई। जिसमें सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की।
एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को इस पर्व से सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। वही कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने कहा कि पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें और किसी भी प्रकार की समस्या से तत्काल अवगत करावें। इस अवसर पर तहसीलदार आलोक कुमार‚ उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी‚ चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय‚ उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता‚ जाहिद सिद्दीकी‚ बबलू सिंह‚ विजय यादव‚ अभय शंकर सोनी‚ नारायण दास चौरसिया‚ एजाज अहमद‚ उद्धव पाण्डेय‚ अभय शंकर सोनी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।