शांति समिति की बैठक सम्पन्न

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जमानियां। स्थानीय कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में रविवार की शाम आगामी रमजान माह के दृष्टिगत क्षेत्र के सभी मौलवी, धर्मगुरु एवं संभ्रांत नागरिकों सहित चेयरमैन एहशान जफर की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा ने सभी आगन्तुको से किसी भी परिस्थिति में लॉक डाउन का पालन करने का आह्वान किया। वही उन्होंने लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत रमजान के महीने में भी पूर्व की भांति ही सभी लोगो को नियमों का पालन करना होगा। इस दौरान सभी लोगों ने इस संदर्भ में प्रतिबद्धता जाहिर की और कहा कि सरकार के दिशा निर्देश का पालन किया जायेगा। वही बैठक के बाद क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक के द्वारा पुलिस कर्मियों को पानी की बोतल वितरित किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि इस विषम परिस्थितियों में आप के कंधों पर अपनी सुरक्षा के साथ साथ आम आवाम की भी सुरक्षा निहित है। ऐसी विषम परिस्थिति में ड्यूटी के दौरान सभी लोग पानी की बोतल , सैनिटाइजर , मास्क, ग्लब्स का प्रयोग करेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री मंशाराम जमानिया, उप निरीक्षक संतोष कुमार, उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।