शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आयरन की गोली खाना जरूरी-डा०अनिला अंसारी

शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आयरन की गोली खाना जरूरी-डा०अनिला अंसारी

जमानियाँ।क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान आदित्य इण्टर कालेज में मंगलवार को आर वी एस की टीम ने छात्र व छात्राओं को आयरन की गोली का वितरण किया तथा इसके लाभ व संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया।

उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये डा० अनिला अंसारी ने कहा कि आयरन की गोली प्रत्येक सप्ताह सोमवार को खिलाई जायेगी। आयरन की गोलियों को खाली पेट न ले, दोपहर को खाना खाने बाद ले और इस दिन दूध से बनी कोई भी चीज न खाए, गोली को चबाकर न खाए, गोली को बिना पानी के न ले इससे आपके शरीर पर कोई साइडइफेक्ट नहीं होगा।आयरन की गोली खाने से अपने शरीर का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इससे खून की कमी दूर होती है। यदि आप आयरन की गोली नहीं खाते हैं जो आप ठीक से पढ़ नहीं पाएंगे। आपकी आंखें कमजोर हो सकती हैं। चेहरे पर काले दाग हो सकते है।आगे उन्होने संचारी रोग से बचने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।उक्त मौके पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय, डा० अमित चौरसिया, मेल स्टाफ नर्स सुधाकर पाण्डेय, नलनी वर्मा, ओमनरायण राय, जे०बी०सिंह, अनुराग पाण्डेय, अरुण कुमार, देवेन्द्र सिंह, वृजेश सिंह, मनोज कुमार, प्रभाकर सिंह, संजय सिंह, आनन्द खरवार, सुरेश यादव, धनञ्जय कुमार, दिनेश रावत आदि लोग उपस्थित रहे।