शासन प्रशासन के उदासीनता के कारण अधूरा पड़ा है सैदाबाद का फायर स्‍टेशन

शासन प्रशासन के उदासीनता के कारण अधूरा पड़ा है सैदाबाद का फायर स्‍टेशन

जमानियां। क्षेत्र के सैदाबाद गांव में बन रहे दमकल विभाग का फायर स्‍टेशन का कार्य धीमी गती से चल रहा था जो धनाभाव में रूक गया है। इस परियोजना को वर्ष 2017 में पूर्ण किया जाना था लेकिन शासन प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण अब तक पूरा नही किया जा सका है। करीब चार वर्ष होने को है लेकिन इसको पूर्ण होने में अभी भी लम्‍बा समय लग सकता है। इसके न बनने से क्षेत्र में प्रति वर्ष सैकडो बीघा फसल सहित सैकडों रिहायसी झोपडीयां आग में जल कर खाक हो चुके है। बावजूद इसके अब तक प्रशासन इसकी सूध नही ले रहा है जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्र में लगातार हो रहे आग की घटना को देखते हुए सपा सरकार के कार्यकाल में 15 अगस्‍त 2015 को पारित फायर स्‍टेशन अब तक पूरा नही किया जा सका है। इस फायर स्‍टेशन कि लागत 4 करोड 50 लाख रूपये है। फायर स्‍टेशन को तीन भागो में बनाया जा रहा है। जिसमें प्रशासनकि भवन, टंकी, गैरेज, आवास के लिए भवन बनना है। इसके साथ ही इस फायर स्‍टेशन में गैरेज के साथ पूरे परिसर की बाउंड्री व पानी की बोरिंग की जानी है। अब तक कार्य के नाम पर दो मंजीला भवन तैयार है। बाउंड्री व गैरेज भी तैयार है लेकिन अब तक भवन का फर्स, गेट पानी की बोरिंग व पानी टींकी तैयार नही है। जिससे इसके तैयार होने में अभी लंबा समय लग सकता है। गांव के लोगो की माने तो इस भवन को बनाने में अनियमित्‍ता का अंबार है। दो नंबर के ईट के साथ सिमेंट भी कम मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है। जिससे इसके गुणवक्‍ता पर भी सवाल उठ रहा है। जिसकी जांच के बाद करीब 2.5 वर्ष से बजट के अभाव में कार्य बंद चल रहा है।इस संबंध में सहायक अभियंता आवास विकास परिषद एकलाक अहमद ने बताया कि इस प्रोजेक्‍ट में प्रशासनिक भवन बनना है जो अधूरा, आवास टाईप 1, 2 और टाईप 3 बना है वो भी अधूरा है। वही प्रशासनिक भवन के उपर बनने वाले पानी टंकी का कार्य शुरू अब तक नही हुआ है। उन्होंने बताया कि इस फायर स्‍टेशन के तैयार होने के बाद दो युनिट इस जगह पर तैनात की जाएगी। जिसमें दो दमकल की गाडीयां होंगी। उन्होंने बताया कि जमानियां हेतिमपुर स्‍कूल के पास, गाजीपुर पुलिस लाईन में दमकल आंशिक रूम से कार्य कर रहा है। उनका कहना है कि धन के अभाव में कार्य नही हो पा रहा है। धन आवंटन होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस संबंध में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि फायर स्‍टेशन के संबंध में तहसील की ओर से कोई लि‍खा पढी नही की गयी है। इसका संबंध पुलिस विभाग से है।

फायर स्‍टेशन के निर्माण के लिए नही है गंभीर शासन प्रशासन
जनहीत को देखते हुए सपा सरकार में बनना शुरू हुआ फायर स्‍टेशन धनाभाव में अधूरा पडा हुआ है। इसको लेकर शासन प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि में उदासीन बने हुए है। यही कारण है कि करीब 2.5 वर्षो से एक भी रूपये नही आवंटित हुआ। जिससे कार्य भी अधर में लटका हुआ है।