शिक्षक और बच्चों ने पौधरोपण कर रक्षा का लिया संकल्प

शिक्षक और बच्चों ने पौधरोपण कर रक्षा का लिया संकल्प

कन्दवा(चन्दौली)। क्षेत्र के अरंगी गांव स्थित सर्वोदय इंटर कालेज में गुरुवार को प्रधानाचार्य डाक्टर केके तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न प्रजाति के 25 छायादार , फलदार और औषधीय पौंधे लगाए गए ।इस दौरान शिक्षकों और छात्र – छात्राओं ने पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए डाक्टर के0के0 तिवारी ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौंधे लगाएं। कहा कि वृक्ष मानव को आक्सीजन का अमृत और जिंदगी देते हैं ।इनकी हिफाजत करना हम मनुष्यों का दायित्व है ।वृक्ष के अभाव में मानव जीवन की कल्पना करना भी बेमानी है । इस दौरान सियाराम सिंह , राजकुमार सिंह , सच्चिदानंद पांडेय , श्वेता सिंह , रमेश चन्द्र दूबे ,ध्रुव पांडेय , रामदास चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे ।