शिक्षा जीवन की अनमोल धरोहर है-पूर्व डीआईजी

शिक्षा जीवन की अनमोल धरोहर है-पूर्व डीआईजी

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के बरेंदा गांव स्थित अलगू यादव इण्टर कालेज का 26 वां वार्षिकउत्सव समारोह धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ रविवार को मनाया गया।

इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत, पुलवामा हमला, शिक्षा गीत, कौव्वाली, कृष्ण लीला, क्रियात्मक, भाव गीत, लोकगीत, भजन, एकांकी, वन्दे-मातरम, भााषण, दहेज गीत, नाटक, मिट्टी गीत सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो दर्शकों को खूब भावविभोर किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीआईजी लखनऊ पीके चौधरी व विशिष्ट जंगीपुर विधायक प्रतिनिधि रामबरत यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यअतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र छात्राओं के अच्छे कपड़े पहनने और अच्छे समान रखने से सम्मान नहीं मिलता बल्कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले का सर्वश्रेष्ठ सम्मान होता है यहीं सत्य है। शिक्षा जीवन की अनमोल धरोहर है। ऐसी शिक्षा मिलें की आदमी जीना सीखें। अच्छी शिक्षा से जरूरी अच्छे संस्कार भी होना चाहिये। विपरित परिस्थितियों में संघर्ष के लिए प्रेरणादायक संदेश शिक्षा जरूरी है। इसके लिए अध्यापक अध्यापिकाओं समाज को चिंतन की जरूरत है।जरूरत है हर व्यक्ति जागरूक होकर शिक्षा को और प्रभावी बनाने पर बल दे। इस मौके विद्यालय के प्रबंधक लेखराज यादव द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि  का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जंगीपुर विधायक प्रतिनिधि रामबरत यादव, जैयकिशुन साहू, प्यारेलाल राजभर ग्राम प्रधान, राजन सिंह, सुबेदार यादव, मुन्ना यादव, विजय यादव, डां अवधेश भारती, कैलाश यादव, रामबदन यादव, शिवराम चौहान, शंकर राम, हीरालाल यादव, पारस यादव, संजय यादव, अशोक यादव ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार प्रधानाचार्य बासुदेव सिंह यादव ने व्यक्त किया।