श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

गाजीपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में गुरुवार को सरजू पांडे पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।

जिसमें क्षत्रिय महासभा के सदस्यों के साथ साथ सर्व समाज के लोग भारी संख्या में शामिल हुए जिसमे शहीद विकास सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कैंडील जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद 2 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए युवा जिला दसवीं राजकुमार सिंह ने कहा कि शहीद विकास सिंह पुत्र स्वर्गीय जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट टारीघाट जनपद गाजीपुर के रहने वाले थे जो हमेशा से ही हंसमुख और सरल स्वभाव के थे जो एन. डी. ए. और आई. ऐम. ए. शी कमीशन लेने के पश्चात चंडीगढ़ से पुखवाणा के माझिल सेक्टर में तैनात थे जो आतंकवादियों का पीछा करते हुए एल. ओ. सी के पास गस्त करते समय पहाड़ी से उनकी एक सिपाही का पैर स्लिप कर गया जिसको सकुशल बचाते हुए अपने प्राणों की आहुति देते हुए यह साबित कर दिया की गाजीपुर की धरती हमेशा से ही बलिदानी धरती रही है इसमें हमेशा से ही अपनी मिट्टी से वीर सपूत पैदा किए है जो समय आने पर दुश्मनों का प्राण लेना भी जानते हैं और अपनों के लिए प्राण देना भी जानते हैं ऐसे वीर सपूतों की वजह से ही हमारी देश की सीमाएं सुरक्षित है ऐसे वीर सपूत का बलिदान हमेशा ही इतिहास के पन्नों में सवर्ण अच्छरो में अंकित रहेगा ऐसे मौके भगवान से प्रार्थना की गई कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा परिवार को सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा सरकार से मांग की गई कि उनको शहीद का दर्जा देते हुए उनके परिवार को सारी सुविधाएं प्रदान की जाए इस मौके पर जिला और प्रदेश संरक्षक नीलू सिंह, मीडिया प्रभारी बाबा , जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह, अमन सिंह, मनीष सिंह, सिद्धांत करन, योगी हॉर्स, तारकेश्वर, अनुराग, मनीषी, विजेंदर सिंह, रीषु सिंह ,अखंड सिंह, सौरभ सिंह, पुष्कर सिंह आदि लोग उपास्थित रहे।