श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के होनहार व चर्चित रहे बरेंदा गाँव के पूर्व ग्राम प्रधान के आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक ब्याप्त है।एक तरफ जहां प्रधान संघ ने शोक प्रकट किया वहीं दूसरी ओर किसान सभा व शिक्षाविद् लोगों ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया।

बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में बरेन्दां गांव के पूर्व प्रधान 45 वर्षीय स्व०सर्वेश सिंह बबलू के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। स्व.बबलू सिंह के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर सभी लोगों ने श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र यादव पूर्व विधायक रहे कहा कि बबलू सिंह के जाने से पूरे क्षेत्र के किसान भाइयों व मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई है। जिसकी भरपाई कर पाना कठिन है। स्व.सिंंह एक सामाजिक व्यक्ति थे। किसी भी गरीब तबके के लोगों की हमेशा मदद किया करते थे। क्षेत्र में गरीब हो या अमीर उनके बीच कीी खाई को पाटते हुए एक साथ चलने का काम जीवन पर्यन्त किए।उनके कार्यो को भुलाया नहीं जा सकता। आगे कहां कि मिलनसार व्यक्तिव के धनी कर्मठ निष्ठावान इतनी कम उम्र में ही गरीबों मजदूरों किसानों असहाय लोगों की सेवा करना अपने जीवन का लक्ष्य बना चुके बबलू सिंह सभी लोगों के चहेते थे।वह लोगों की आवाज बन चुके थे।जिन्हें कभी भुलाया जा सकता।
इस मौके पर शोक संवेदना प्रकट करने में दलिय सीमाएं तोड़ कर लोग शरीक हुए।अवधेश सिंह, निहाल सिंह, महिमा सिंह, ग्राम प्रधान प्यारेलाल राजभर, रामनारायण यादव, गुड्डू यादव, जनार्दन राम, प्रधान  शिवमुनि यादव, शिवराम चौहान प्रधान, अशोक यादव प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष, शैलेश राम,ज्ञानप्रकाश यादव, अवधेश भारती,वासुदेव यादव प्रधानाचार्य, शैलेश यादव (युवा नेता), हवलदार यादव पूर्व प्रधान, रमाशंकर यादव, सुरेश यादव, काशीनाथ यादव, पारस नाथ यादव, देवनाथ यादव, मनोज सिंह, दामोदर सिंह, सोनू सिंह, भीम सिंह, योगेंद्र सिंह, शंभूनाथ सिंह, रवि सिंह, विधाता सिंह, अनिल सिंह, रिशु सिंह, विजय शंकर सिंह, मयंक सिंह, शैलेश सिंह पप्पू आदि लोग उपस्थित रहे।