श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में वक्ताओं ने ब्यक्तिव पर डाला प्रकाश

श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में वक्ताओं ने ब्यक्तिव पर डाला प्रकाश

कासिमाबाद(गाजीपुर)। क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता महरूम इकबाल अहमद के 40 वें के अवसर पर भाकपा ब्लॉक कमेटी के तत्वाधान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।

इस श्रद्धांजलि में वक्ताओं सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित लोगों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वह एक लड़ाकू निर्भीक नेता रहे। रेंगा बरोड़ा सूती मिल के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। गरीबों मजलुमो की लड़ाई में कई बार जेल भी गए। नौजवान सभा की आंदोलन लखनऊ में उनके ऊपर प्रशासन ने घोड़े दौड़ा दिया था जिसमें वह घायल हो गए थे। वह एक बार कम्युनिस्ट विचारधारा को आत्मसात किए तो जीवन पर्याप्त उस पर अटल रहे हैं। उनका पूरा जीवन संघर्षों का रहा है। कामरेड इकबाल का सपना भगत सिंह का सपना था। शोषण विहीन समतामूलक समाज बनाना उनका लक्ष्य था। सबसे बड़ी खूबी उनका मिलनसार व्यवहार भी रहा उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके सपनों को साकार करने के लिए सबको एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा। इस अवसर पर कांग्रेस के नेता पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक एवं किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र यादव, पूर्व मंत्री सैयदा फातिमा, जिला सचिव अमेरिका सिंह यादव, सह सचिव जनार्दन राम, लाल सुरेंद्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण यादव, यशवंत सिंह, हिरामन यादव, असगरी बेगम, अशोक मिश्र, शंभू यादव, राजेश सिंह, हरिहर यादव, इरशाद अहमद, शिव कुमार यादव, जगन्नाथ चौहान, राम चौहान, राजेश सिंह, रामचंद्र शर्मा, अंगद यादव, आदि लोगों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। अध्यक्षता ब्लॉक मंत्री समीम अहमद एवं संचालन संजय राम ने किया। उनके योग्य पुत्र इरफान मंजूर इमरान व पोता अफजाल का आयोजन में प्रमुख भूमिका रही।