मरदह। ब्लाक के गांई गांव स्थित मां भवानी मेला निर्माण समिति के तत्वावधान में श्रीराम जन्मोत्सव एवं जागरण का आयोजन रविवार रात किया गया। हर साल की भांति इस साल भी महाशिवरात्री से चल कर चैत्र रामनवमी तक शब्दार्थ श्री रामचरित मानस पाठ आयोजन लगातार सवा महीने तक किया गया।
जिसके समापन पर विश्राम दिवस के उपलक्ष्य में विशाल भक्ति जागरण व मेले व भण्डारे का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोगों ने भक्ति जागरण व मेले का लुप्त उठाते हुए भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।तथा मां भवानी का दर्शन पूजन कर आर्शिवाद लिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान पुंजेश सिंह ने मां भवानी के मूर्ति पर पुष्प अर्पित,दिप प्रज्वलित,व सांस्कृतिक मंच का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पदचिन्हो पर चलना ही हर मानव का धर्म और कर्म है उनके आर्दश को अपने अंदर उतारने का काम करें तथा आने वाले पीढ़ी को अवगत कराए।राजपाठ मोह त्याग कर श्रीराम जैसे माता- पिता के वचनों के पालन के लिए चौदह वर्षों तक जंगल में कठिन परिस्थितियों का सामना करना गुरू के प्रति सेवा भाव,भाई व पत्नी प्रेम, का संचार करना भी समाज को नई दिशा देने का काम करता है।रविवार सायकाल 7:00 बजे पूरे रात मंदिर परिसर में सुर सरिता की बही बयार भक्ति जागरण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हुआ।जिसमें क्षेत्र सहित पड़ोसी राज्य के गायकों का जमावड़ा बढ़ चढ़ कर हुआ किसी ने मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन पर प्रकाश डाला तो किसी मां भवानी मां दुर्गा के गीत गाकर,तो किसी ने देश के मौजूदा हालात पर देशभक्ति गीत गाकर खुब वाहवाही बटोरी।इसी क्रम में दो सखी बहनों वर्षा सिंह व दिव्या सिंह ने लेके खबर सिया के हनुमत जल्दी आईहा,सात समुद्र पार रावण के देश ना जाने सिया कवना भेषे होईहा।मुद्री ले जाके हमार सिया के देखईहा,आवे खातिर सिया के जल्दी कईहा।निर्गुन सम्राट मदन राय ने भोजपुरी प्राण गीत कवने खोतवा में लुकईलु आए हो बालम चिरई,टन- टना टन बाजे घरिघंटवा जगदम्बा तोहरे दुअरिया,देश के जवनवा के करिहां भवानी जाके उनके सिवनवा सहित दर्जनों गायकों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर किया।इस मौके पर बलवंत सिंह, वर्षा सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह प्रिया, ढोलक वादक सात वर्षीय रूद्रांश सिंह रूद्र, निर्गुन सम्राट मदन राय, ज्ञानप्रकाश सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान पुंजेश सिंह, मंदिर के पुजारी संत परमात्मा दास,प्रवीण पटवा, शिक्षाविद् राकेश तिवारी, विवेक सिंह,सर्वानंद सिंह,ओमप्रकाश यादव, विजयी यादव, अवधेश यादव, अभिजीत सिंह, अमरजीत सिंह, विशाल कुमार सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान भगवती शरण दूबे,चन्द्रभान सिंह, धनंजय चौबे, रामबहादुर यादव,सुनील राम,अरविंद सिंह, श्यामजी यादव, रितेशचंद्र राय, सुरेशचन्द्र यादव,आदि लोग मौजूद रहे। अंत में आयोजक मंडल द्वारा सभी गायकों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया