श्रीराम सिंहासन पर विधि विधान के साथ धनुष व मुकुट का हुआ पूजन

श्रीराम सिंहासन पर विधि विधान के साथ धनुष व मुकुट का हुआ पूजन

गाजीपुर। अति प्राचीन श्रीराम लीला कमेटी हरशंकरी के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 सितम्बर की सायं 7 बजे हरिशंकरी स्थित श्रीराम सिंहासन पर विधि विधान एवं वेद उच्चारण के साथ धनुष मुकुट का पूजन एस0डी0एम0, सदर सत्यप्रिय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा आरती उतार कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बिनोद अग्रवाल, सभासद संजय कटिहार तथा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मंत्री ओम प्रकाश तिवारी (बच्चा), संयुक्त मंत्री लक्ष्मी नारायण, उपमंत्री पं0 लव कुमार त्रिवेदी (बड़े महाराज) प्रबन्धक वीरेश राम वर्मा, उपप्रबन्धक शिव पूजन तिवारी (पहलवान) कोषाध्यक्ष अभय कुमार अग्रवाल, योगेश कुमार वर्मा ने भी आरती उतारी।
पूजन के बाद श्रीराम चवुतरा के मंच पर वन्दे वाणी विनायकौ आदर्श राम लीला मंडल के संयोजक राजा भैया तिवारी के कलाकारो द्वारा नारदमोह व श्रीराम जन्म लीला का मंचन किया गया।
अयोध्या के सभी नर नाारियों ने राम जन्म के अवसर पर सोहर एवं मांगलिक गीत प्रस्तुती किया। इस मौके पर अध्यक्ष दीना नाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी नारायण, उपमंत्री पं0 लव कुमार त्रिवेदी बड़े महाराज, मेला प्रबंधक वीरेश राम वर्मा, संरक्षक सरदार दर्शन सिंह, उप मेला प्रबंधक शिवपूजन तिवारी (पहलवान), कोषाध्यक्ष अभय अग्रवाल, आय व्यय निरिक्षक अनुज अग्रवाल, अभिषेक पाण्डेय राजेश प्रसाद अशोक अग्रवाल योगेश वर्मा एडवोकेट, ऋषि चतुर्वेदी, राजेन्द्र विक्रम सिंह, अजय पाठक, सुधीर अग्रवाल, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी पत्रकार, कृष्णांश त्रिवेदी, कुश कुमार त्रिवेदी, श्रवण कुमार गुप्ता, विश्वम्भर कुमार गुप्ता, रामजी पाण्डेय, विश्वमोहन शर्मा, मनोज कुमार तिवारी, राज कुमार सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।