शिविरार्थियों द्वारा लगाये गये बापू बाजार में लोगों ने जमकर की खरीददारी

शिविरार्थियों द्वारा लगाये गये बापू बाजार में लोगों ने जमकर की खरीददारी

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के निर्देशन में छात्र-छात्राओं में साफ सफाई एवं संक्रामक रोगों से बचने के लिए लोगों को प्रेरित किया और मलिन बस्तियों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। शिविर के चौथे दिन बरेसर ग्राम सभा में बापू बाजार का आयोजन किया गया।

बाजार का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक बेचन यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने किया। इस अवसर पर शिविरार्थियों ने पुस्तकें, कापियां, कैलेंडर, स्लेट, पेंसिल, रबर, कटर, पेन, रिफिल,रस्सी, छल्ला, मैग्नेट ,लूंगी, गमछा ,कंबल, गिलास, थाली, जग,चकला, बेलन, टिफिन, प्लेट, कटोरी, चम्मच, छिलनी, चाकू ,चाय छन्नी, ब्रश, साबुन ,भुजिया ,नमकीन, बिस्किट, छोटे बच्चों की चप्पलें, जूते, बड़े लोगों के लिए जूते चप्पल, लेडीज चप्पल, सूप, बाल्टी, थाली, कटोरी, थाली,चम्मच, टिफिन एवं अन्य उपयोग की सामग्रियां 1138 की अदद में एक रुपए, दो रुपए, तीन रुपए, पांच रुपए, दस रुपए, पंद्रह रुपए, बीस रुपए, पचीस रुपए, पचास में बेच कर 6351 (छ हजार तीन सौ इक्यावन ) रुपए प्राप्त किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि बापू बाजार से प्राप्त धनराशि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. राकेश कुमार यादव के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए भेजा भेजी जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबन्धक एवं मुख्य अतिथि बेचन यादव कि स्वाभिमान के साथ गरीबों की सेवा करने का ऐसा उदाहरण मैंने अभी तक नहीं देखा था। उन्होंने शिविरार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम संयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार, राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग , कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री तथा स्वयं सेवक, सेविकाओं तथा महाविद्यालय के संबद्ध लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने शानदार कार्यक्रम के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए सबके सुखमय जीवन की कामना की । बाजार उद्घाटन के अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य रविन्द्र सिंह यादव, डॉ.संजय कुमार सिंह, डॉ.राकेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल, राजेश कुमार, पूर्व स्वयं सेवक सुनील कुमार चौरसिया आदि उपस्थिति रही। बापू बाजार में दीक्षा जायसवाल, सिमरन निगम, रूबी, निधि यादव, पूनम, अर्चना कश्यप , साबिया, सदा ,रूबी खातून, मंतशा खातून, आकांक्षा तिवारी, पल्लवी सिंह, अनुष्का गुप्ता, पूजा जायसवाल, मनीष कुमार प्रजापति ,राहुल, रेहान, मो. नौशाद ,सैफ अली, संतोष आदि की भूमिका सराहनीय रही।