ग़ाज़ीपुर।1 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संचारी रोग अभियान की शुरुआत लखनऊ से की गई थी । जो 1 जुलाई से चलकर 31 जुलाई तक प्रदेश के सभी जनपदों में चलाया जाएगा ।जिसमें दिमागी बुखार के साथ ही संचारी जनित रोगों के बारे में जानकारी और उसके बचाव के उपाय के बारेे जनमानस को बताना है। जिसके लिए 1 जुलाई से पूर्व ही जनपद के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य की बैठक कर स्कूल में आए हुए छात्रों के माध्यम से अभियान के प्रति जन जागरूकता फैलाने के बारे में निर्देश दिया जा चुका है । इसी क्रम में अब जनपद में चलने वाले सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में आशा,आंगनबाड़ी और बीपीएम जा जा कर छात्रों के मध्य इसकी जानकारी दे रहे हैं।
इसी क्रम में आज सादात ब्लाक के मिर्जापुर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात बीपीएम सोनल श्रीवास्तव के साथ ही आशा कार्यकर्ती सावित्री और एएनएम गीता देवी प्राथमिक विद्यालय मंगारी पहुंची। जहां पर स्कूल में पढ़ने आए छात्रों के बीच संचारी रोग के बारे में जानकारी देने के साथ ही बचाव के उपाय भी बताएं ।इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद में तैनात बीपीएम दिनेश त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ टीकाकरण और संचारी रोग अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद के साथ ही उप केंद्र मोहम्मदपुर कुसुम, सीधागर घाट और पाली पर भ्रमण किया और यहां पर आए हुए लाभार्थियों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण से होने वाले लाभ और संचारी रोग अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य किया।