संत मेरीज स्कूल के खिलाड़ियों ने झटके कई पदक

संत मेरीज स्कूल के खिलाड़ियों ने झटके कई पदक

जमानिया। गुजरात के अहमदाबाद स्थित सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हायर सेकेंड्री स्कूल में 12 से 14 अगस्त तक काउंसिल नेशनल स्पोर्टस एंड गेंस 2019 प्रतियोगिता में क्षेत्र के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर 3 स्वर्ण‚ एक रजत एवं एक कांस्य पदक पर कब्जा कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। शनिवार को जब खिलाड़ी डीएमयू सवारी गाड़ी से पहुंचे तो क्षेत्र के लोगों ने खिलाडियाें का जोरदार स्वागत किया।

गुजारात में आयोजित इस प्रतियोगिता में गाजीपुर – ज़मानिया के आईसीएससी से संबद्ध विद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश और उतराखंड का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें सेंट मेरी स्कूल के राजन कुमार व उत्कर्ष सिंह ने अंडर 17 बालकों में स्वर्ण‚ आर्यन सिंह ने कांस्य पदक जीता। वही अंडर 19 में खेलते हुये मृत्युंजय सिंह ने स्वर्ण पदक और अमन कुमार बिंद्रा ने रजत पदक हासिल किया। खिलाड़ी गुजरात से पदक जीत कर स्थानीय नगर स्थित रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां नगर के बड़ी संख्या में लोगों ने खिलाड़ियों का मिठाईयां खिला कर स्वागत किया। जिसके बाद खिलाड़ियों को माला बहनायें गये और गाजे बाजे के साथ नगर स्थित संत मेरी स्कूल लाया गया। विद्‍यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर सिजी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई और ढे़रों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्‍यालय के बच्चों ने काउंसील द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पदक हासिल कर विद्‍यालय सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर संसकार सिंह, हर्ष सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, विशाल, मुनेंद्र कुमार‚ राजेश वर्मा‚ पंकज निगम‚ संसार सिंह‚ देवमुनी यादव‚ ज्वाय सर‚ डब्लू सिंह‚ मुनेन्द्र कुमार‚ ओमप्रकाश गुप्ता‚ बहादुर कुशवाहा आदि मौजूद रहे।