संपर्क मार्ग आज भी है पटंजा– ग्रामीण परेशान

संपर्क मार्ग आज भी है पटंजा– ग्रामीण परेशान

जमानियां। विकास खंड के रामपुर सलेमपुर गांव स्थित रामपुर सलेमपुर – मच्छरमार संपर्क मार्ग पटंजा होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रहागीर संदीप कुमार‚ प्रिंस कुमार‚ पंकज‚ शिव शंकर‚ राम नारायण‚ बैजू आदि का कहना है कि चकरोड़ पर मिट्टी होने के कारण आने जाने में परेशानी होती है और बारिस के दिनों में इस मार्ग पर चलता दूबर हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग के बन जाने से बड़ी आबादी को राहत की मिलेगी और ग्रामीणों को किचड़‚ गंदे पानी से होकर जाने से निजात मिलेगी। ग्राम प्रधान सोमारी देवी ने बताया कि वर्ष 2015-16 में यह गांव लोहियां गांव था। इस दौरान इस संपर्क मार्ग को भी बनाने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन कार्य नहीं हो पाया। वही उन्होंने बताया कि सांसद मनोज सिन्हा से भी खडंजा लगवाने की गहार लगाई गयी है । जिस पर खडंजा बिछवाने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के कार्य योजना भी इस संपर्क मार्ग को शामिल किया गया है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी नान्हू राम ने बताया कि इस मार्ग का यदि ग्राम प्रधान द्वारा बनवाने का प्रस्ताव दिया जाता है तो प्राथमिकता के आधार पर इस चकरोड़ को बना दिया जाएगा।