सडक हादसे में बाईक सवार की मौत मचा कोहराम

सडक हादसे में बाईक सवार की मौत मचा कोहराम

सुहवल। थाना अन्तर्गत हमीद सेतु के पास देर रात्रि को करीब दस बजे बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उमेश यादव पुत्र कैलाश उम्र करीब 37 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया साथ ही परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।

वहीं चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।जहां रास्ते में ले जाते समय घायल ने बीच रास्ते में ही दम तोड दिया ।इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया ।इस घटन में मृतक की बाईक चकनाचूर हो गई ,जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाई, वहीं हादसे के बाद चालक फरार है, घटना को लेकर मृतक के भाई सुरेन्द्र यादव ने ट्रैक्टर एवं उसके चालक के खिलाफ तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर चालक की तलाश शुरू कर दी है ।पति के मौत की खबर सुन पत्नी सीमा देवी एवं मां कौशिल्या देवी का रो-रोकर बुरा हाल था, मालूम हो कि उक्त युवक जिलामुख्यालय स्थित एक भठ्ठे पर मुनीब का काम करता था, रोज की तरह वह अपने काम से बाईक लेकर अपने घर लौट रहा था अभी वह हमीद सेतु पार कर कालूपुर तिराहे पर पहुंचने वाला ही था कि सामने से बालू लेकर आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।वहीं हादसे के बाद चालक मय ट्रैक्टर छोड मौके से फरार हो गया, सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा मौके पर पहुँच घायल को इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी, जबकि चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां उसे एंम्बुलेंस से ले जाते समय रास्ते में ही उमेश ने दम तोड दिया ।मृतक युवक की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व करंडा ऋअना के कोटियां गाँव की सीमा देवी से हुई थी, मृतक के दो पुत्री एवं एक पुत्र क्रमशः शिवानी 5 वर्ष, शिवम् 3 वर्ष, एवं शिवाशीं 2 वर्ष है, मृतक अपने चार भाईयों में सबसे छोटे कमासूत था किसी तरह मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाता था । इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि सडक हादसे मृत उमेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया गया हैव,जबकि मृतक के भाई सुरेन्द्र यादव के तहरीर के आधार पर संम्बन्धित चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है, वहीं ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाया गया है ।