सड़क निर्माण की गुणवत्ता का जांच करने पहुँचे एक्सईएन

सड़क निर्माण की गुणवत्ता का जांच करने पहुँचे एक्सईएन

गहमर(गाजीपुर)। भदौरा देवल मार्ग पर हो रहे हैं सीसी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे एक्सईएन ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांची। ग्रामीणों की शिकायत के बाद उन्होंने सड़क निर्माण के बाद तराई के लिए मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

सेवराई तहसील मुख्यालय के स्थानीय बाजार में कार्यदाई संस्था द्वारा भदौरा बस स्टैंड से लगायत रेलवे क्रॉसिंग तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन पीके शरद ने मौके पर पहुंच कर रेलवे क्रासिंग रोड के मुख्य बाजार में हो रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच पड़ताल की। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क किनारे नाली और तराई सम्बंधित शिकायत किया। जिस पर एक्सईएन पी के शरद ने करदाई संस्था के कर्मचारियों को सड़क को पर्याप्त रूप से तराई करने के लिए निर्देशित किया। बताया कि बजट के अभाव में नहर तक नाली निर्माण का कार्य कराया गया है शेष कार्य क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से कराया जाना है। इस दौरान उन्होंने लोगों से लाक डाउन का पालन करने एवं सामाजिक दूरी बनाकर रहने की अपील की।सेवराई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरि जी सिंह के निवेदन पर उन्होंने मुख्य सड़क से मस्जिद तक करीब 100 मीटर के सड़क को भी मरम्मत कर बनाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर संजय कुमार गुप्ता, राजीव जायसवाल, अरुण गांधी, शोभनाथ जायसवाल, पंकज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।