सड़क पर फिसल कर गिर रहे रहागीर

सड़क पर फिसल कर गिर रहे रहागीर

जमानियां। स्‍थनीय नगर के स्‍टेशन बाजार के मुख्‍य सडक पर सोमवार को पूरे दिन बारिस और गंदगी की वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर बिछलन से लोगों में रोष व्‍याप्‍त है।

रविवार की देर रात हुई जोरदार बारिश से सोमवार की सुबह स्टेशन बाजार की सब्जी मंडी में काफी ज्यादा कीचड़ हो गया। यह स्‍टेशन बाजार की मुख्य सड़क है जहां नगर पालिका का उप कार्यालय भी मौजूद है। बावजूद इसके नपा कर्मी मौन साधे रहे और सब्जी मंडी की सड़क से होकर आने जाने वाले राहगीर समेत कई बाईक चालक उस कीचड़ में फिसल कर गिरते हुए नजर आये। सडक पर जमी मट्टी बारिश के बाद किचड में तब्‍दील हो गयी है और लोगों को आने जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिससे नगर पालिका की सफाई व्यवस्था में किये जा रहे लापरवाही से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था। सोमवार की दोपहर 3 बजे तक सड़क पर जमे कीचड़ को नगर पालिका प्रशासन द्वारा साफ नहीं कराया गया। इस संबंध में नपा अध्‍यक्ष एहसान जफर ने बताया कि गंदगी की सूचना मिली है। जिस पर तत्‍काल साफ सफाई के निर्देश दिये गये है। नागरिको को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।