सत्ता में बैठे लोग अपनी हार को देखकर बौखला गये है-ओमप्रकाश सिंह

सत्ता में बैठे लोग अपनी हार को देखकर बौखला गये है-ओमप्रकाश सिंह

गाजीपुर।सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को चुनाव में रिकार्ड मतों से विजय दिलाने के लिए सपा के स्टार प्रचारक वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह सहित पूरा समाजवादी कुनबा कमर कस लिया है और प्रत्याशी संग क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में तूफानी दौरा,जनसम्पर्क व जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है।

शनिवार को जमानियाँ विधानसभा के देवैथा,फुफआव, नई बाजार में ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि आज कल शासन सत्ता में बैठे लोग अपनी हार को देखकर बौखला गये है और फर्जी तरीके से गठबंधन का वोट जहॉ अधिक है उस बूथों को अतिसंवेदनशील करा रहे है,लेकिन उनको नही पता है कि आप बूथों को तो अति संवेदनशील करा दोगे लेकिन जमात को वोटो देने से कैसे रोक पाओगे। कर्म से लोगो की तरक्की होती है बयानबाजी व फर्जी फिकेशन से नही।हम लोग हर हाथ को काम व हर खेत को पानी देने वाले लोग है लेकिन ये लोग अलगावबाद व नफरत फैलाकर सत्ता पर काबिज होना चाहते है।ये लोग विकाश पुरुष नही विनाश पुरुष है।उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि आप लोग इतना वोट से जीताइये कि इतिहास बन सके।वही अपने सम्बोधन में गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा कि ये बंधक बनाने वाली सरकार है।इस सरकार ने एयरपोर्ट को बंधक,रेलवे स्टेशन को बंधक,देश के सोना को बंधक, लोगो के जमीर को बंधक बना रहे है।ये प्राइवेट फैक्ट्री थोड़ी है कि इनके हिसाब से सरकार चलेगी।ये बाबा साहब के संविधान से देश चलेगा।ये लोग संविधान को मानने वाले नही संविधान जलाने वाले लोग है।ये एक दूसरे को लड़कर सत्ता हथियाने वाले लोग है।यह वैसी सरकार है जिस सरकार में साधु,संत व सन्यासी भी अनसन पर बैठ रहे है।ये लोग गरीबो का हक मारने वाले लोग है।ये लोग प्रदेश के सभी सीटो पर हारने जा रहे है। उसका सीधा उदाहरण वाराणसी की सीट पर तो हार के डर से एक सैनिक तेज बहादुर यादव का पर्चा तक जबरियन खारिज करा दिये।ये विकाश करने वाले लोग नही है।ये मनुवाद पर आधारित सोच के तहत संबिधान बनाना चाहते है।इस देश मे प्रज्ञा ठाकुर जैसे लोग चुनाव लड़ सकते है लेकिन गरीब किसान का सैनिक बेटा नही लड़ सकता है और उसका पर्चा जबरियन खारिज करा के चुनाव लड़ने वाले लोग है। आज देश का चुनाव है इसलिए इन फासिस्ट ताकतों को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है और इन्हें हराकर सबक सिखाये और हमे भारी मतों से विजयी बनाये।इस मौके पर मन्नू सिंह,राजू खाँ, नसन खाँ,शिवमूरत यादव,जहाँगीर खाँ,बेचन खाँ,कपिलदेव यादव,जावेद खाँ, एहशान जफर चेयरमैन,विकाश यादव,इशरार खाँ, प्रमोद यादव,अनिल यादव,अशोक सिंह,मुलायम यादव,विनोद यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन धंनजय कुशवाहा ने व अध्यक्षता जोखू खाँ ने किया।