सदर विधायक ने लाभार्थियों को वितरित किया पुष्टाहार

सदर विधायक ने लाभार्थियों को वितरित किया पुष्टाहार

ग़ाज़ीपुर। लॉकडाउन को देखते हुए शासन ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को लाभार्थियों के घर -घर तक जाकर पुष्टाहार वितरण करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में सोमवार को करंडा ब्लॉक के ढेलवा आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को पुष्टाहार वितरित किया। इस अवसर पर सदर विधायक व विधानसभा बाल विकास संरक्षण समिति की सभापति डॉ संगीता बलवंत व जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे पर मुख्य रूप से मौजूद रहे।
विधायक डॉ संगीता बलवंत ने बताया कि पुष्टाहार का वितरण घर-घर तक पहुंचाने का सरकार ने जो फैसला लिया है वह काफी सराहनीय है क्योंकि ऐसे वक्त में पुष्टाहार के सेवन से लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता काफी मजबूत होगी जो किसी भी बीमारी से लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के खतरे को लेकर चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए शासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और पुष्टाहार का वितरण करना सुनिश्चित किया है। इसी को लेकर सोमवार को सदर विधानसभा के करंडा ब्लाक के ढेलवा ग्राम सभा के आंगनबाड़ी केंद्र पर 30 लाभार्थियों को एक माह का तीन रेसिपी पुष्टाहार का वितरण किया गया। इस दौरान विभाग के द्वारा और विधायक के द्वारा सभी लोगों को लॉक डाउन पालन करने के साथ ही मास्क लगाने और आरोग्य सेतु एप के बारे में भी जानकारी दी। ताकि लोग इसका लाभ उठाकर और जागरूक होकर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोक सके।
इस वितरण के दौरान बाल विकास परियोजना करंडा की प्रभारी रीता सिंह मौजूद रही। उन्होंने बताया कि इस दौरान लाभार्थियों को लॉकडाउन के नियमों के बारे में भी विधिवत जानकारी दी गई।