सपा की मासिक बैठक सम्पन्न

सपा की मासिक बैठक सम्पन्न

जमानियां। स्थानीय नगर क्षेत्र के सपा कार्यालय पर विधानसभा की मासिक बैठक शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष रणजीत यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इस दौरान बैठक में मतदाता सूची में नाम घटाने व बढ़ाने पर,बाढ़ प्रभावित गांवों की समस्याओं पर व स्नातक M L C चुनाव में नाम बढ़ाने पर विचार किया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुवे रणजीत यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के द्वारा चुने गए नेता का महत्व होता है। इस लिए अपने लोगो का नाम अधिक से अधिक सख्या में बढ़ाये ताकि आने वाला समय आपका हो सके। वही उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेतो में शासन की तरफ से जाती व पार्टी पूछ कर मदद करने पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि सरकार सभी जाति धर्म के पात्र लोगो को चिन्हित कर राहत पहुचाये। वही उन्होंने आगामी स्नातक के होने वाले चुनाव में स्नातक अपने लोगो का नाम अधिक से अधिक संख्या में जोड़वाये। ताकि अपने लोग चुनाव जीत सके।जिससे हमारे आपके समाज का फायदा हो सके। वही उन्होंने सरकार से मांग किया कि किसानों के फसलों का व पशुवों के चारा का जो नुकसान हुवा है उसका सही आकलन करके तत्काल मुआवजा दिलवाए ताकि किसानों को फायदा मिल सके। इस मौके पर शिवमुरत यादव, मेराज खान, रामाश्रय यादव, मोबीन भाई, प्रवीण यादव मुलायम, शिव कुमार चौहान, प्रमोद यादव, पंकज यादव, अनिल यादव, वीरेंद्र यादव, टून्ना यादव,जनार्दन आदि दर्जनों लोग मौजूद रहै।
संचालन नगर अध्यक्ष सद्दाम खान ने किया।