सफाई करते समय सफाईकर्मी को लगा करंट

सफाई करते समय सफाईकर्मी को लगा करंट

जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार के कालेज रोड स्थित वार्ड नं 18 में सोमवार की सुबह बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया होता जब एक संविदा सफाई कर्मचारी डिवाइडर पर लगे बिजली के खम्भे में उतर रहे करेंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद अन्य सफाई कर्मचारियों ने उसे तुरंत निजी अस्पताल पहुँचाया। जहां इलाज के बाद उसकी हालत देर शाम सामान्य हुई ।

बताया जा रहा है कि स्टेशन बाजार स्थित वार्ड नं 20 निवासी संविदा सफाई कर्मी आनंद (24) पुत्र रघुबीर डोम सोमवार की सुबह करीब 8 बजे कालेज रोड स्थित वार्ड नं 18 में सड़क पर बने डिवाइडर पर उगे हुए घास की सफाई कर रहा था। तभी उसी डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे के सपोर्ट के लिये लगाये गये तार में उतर रहे बिजली के करेंट की चपेट में आ गया। जिस पर वहां मौजूद अन्य सफाई कर्मचारियों की नजर तार में चिपके आनंद पर पड़ी और उन्होंने तुरंत किसी तरह उसे तार से छुड़ाया। तब तक वह बेहोशी की हालत में पहुँच गया था। आनन फानन में साथी कर्मचारियों ने उसे निजी चिकित्सालय पहुँचाया। जिसके बाद लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवाया। संयोग अच्छा रहा कि समय रहते उपचार होने से उसकी जान बच गयी।