सभी व्यक्ति को अपने शक्ति अनुसार भक्ति करनी चाहिए-अखिलेश मिश्रा

सभी व्यक्ति को अपने शक्ति अनुसार भक्ति करनी चाहिए-अखिलेश मिश्रा

मरदह।श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन के चौथे दिन वृंदावन धाम से पधारे अखिलेश मिश्रा  कहा कि तुलसी पंछी के पिए घटे न सरिता नीर,धर्म किए धन ना घटे घटे जो सहाय रघुवीर सभी व्यक्ति को अपने शक्ति अनुसार भक्ति करनी चाहिए।

अपने जीवन में प्रत्येक मनुष्य प्राणी को ईश्वर के सानिध्य में भक्ति भाव पूजन अर्चन करना आवश्यक है जिससे यह मानव शरीर उद्घार हो सके।आगे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके पद चिन्हो पर चलना व जीवन में अमल लाना ही एक सार्थक जीवन के लिए सही मार्ग होगा।कथा प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक वह रात्रि 8:00 बजे से रात के 11:00 तक चल रही है।जिसका समापन पूर्णाहुती व भण्डारे के साथ 14 मई दिन मंगलवार को होगा।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वृंदावन धाम से पधारे हुए व्याकरण प्रवक्ता अखिलेश मिश्रा, मानस प्रवक्ता वृंदावन धाम आदर्श तिवारी,पंडित विरेन्द्र पुजारी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, राजेंद्र गुप्ता बंभ भोला आदि लोग लगे हुए हैं।