समाधान दिवस पर पहुंचे कई फरियादी के साथ विकलांग परिवार

समाधान दिवस पर पहुंचे कई फरियादी के साथ विकलांग परिवार

जमानियां। स्थानीय तहसील के सभागार सभागार में मंगलवार को मुख्य समाधान दिवस जिलाधिकारी के बालाजी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 47 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें महज 1 का निस्तारण हुआ।

समाधान दिवस पर बरुईन ग्राम सभा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर कोटेदार लालमुनी देवी पर छह माह से मिट्टी का तेल नहीं देने तथा खाद्यान कम वजन में देने का आरोप लगाया। ग्रामीणों की व्यथा सुन जिलाधिकारी ने तत्काल पूर्ति निरीक्षक को बुलाया और इस समस्या का समाधान नहीं होने पर लताड़ लगाई। निर्देश दिया कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की इस समस्या का निदान करे । ग्रामीण रामु राम, राजेंद्र प्रसाद, सुभाष पासवान, सुरेंद्र, शिव पूजन खरवार आदि ने आरोप लगाया कि कोटेदार के पुत्रों द्वारा कार्ड धारकों से बराबर गलत व्यहवार कर जाती सूचक शब्दो का इस्तेमाल किया जाता है। मांग किया कि खाद्यान वितरण कार्य में अनियमितता एवं दुकान को बर्खास्त करके किसी ईमानदार विक्रेता से खाद्यान वितरण का कार्य कराया जाय जो जनहित में अति आवश्यक है।अगर हम लाभर्थियों को उचित कार्यवाही एवं न्याय नहीं मिला तो हम धरना प्रदर्शन को मजबूर हो जायेगे।वही नगर पालिका परिषद क्षेत्र के हरपुर निवासी दिव्यांग श्रीराम यादव (30) ने पेंशन के लिए मुख्य विकास अधिकारी से गोहार लगाई । सीडीओ ने पेंशन के लिये विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह,उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता,तहसीलदार आलोक कुमार, कोतवाली प्रभारी हेमन्त कुमार सिंह के अलावा सभी विभागी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।