गाजीपुर। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मोहम्मदाबाद में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुआ।जिसमे 146 आवेदन पत्र प्राप्त हुये तथा मौके पर 10 का निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जमीनी विवाद, कृषि, राशन वितरण, पुलिस प्रकरण, पट्टा, आवास, नाली, एवं अन्य प्रकरण पर आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। जिसे मुख्य विकास अधिकारी ने एक सप्ताह के भी निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होने तहसील कासिमाबाद दरौली राजस्व गॉव दहेन्दु मुसहर बस्ती में राशन न मिलने पर पुलिस प्रशासन को भेजकर राशन उलब्ध कराने, भांवरकोल क्षेत्र में फसल के पानी में डूबने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी को जॉच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में परियोजना निदेशक, जिला गन्ना अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, अधिशासी अभियन्ता लघु सिचाई, सचिव, विकास प्राधिकरण, महाप्रबन्धक जिला उद्योग एवं जिला उद्यान अधिकारी के अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होने पिछले समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणो को जल्द से जल्द निस्तारित करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतो को एक सप्ताह के भीतर सम्बन्धित अधिकारी को जॉचोपरान्त निष्पक्ष निस्तारण कराते हुए अवगत कराने का निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त तहसीलो की सूचना अनुसार 687 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 33 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सैदपुर में अपर आयुक्त प्रशासन जितेन्द्र सिंह अध्यक्षता में 117 आवेदन पत्रो में 02 का मौके पर निस्तारण किया गया।कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर निस्तारण शून्य रहा। तहसील जखनियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 104 आवेदन पत्रो में 03 का निस्तारण किया गया। जमानियॉ तहसील में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य की अध्यक्षता में 79 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 08 का मौके पर निस्तारण किया गया।सेवराई तहसील मे उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 46 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 01 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सदर मे उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में 145 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 09 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश कुमार गुप्ता एस0ओ0सी0 एस0के0 शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0 सी0 मौर्या, तहसीलदार घनश्याम एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।