गाजीपुर। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण
समाधान दिवस तहसील सदर में जिलाधिकारी के0बालाजी व पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे 159 आवेदन पत्र प्राप्त
हुये तथा मौके पर 10 का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी के.बालाजी ने पिछले समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणो को जल्द से जल्द निस्तारित करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतो को एक सप्ताह के भीतर सम्बन्धित अधिकारी को जॉचोपरान्त निष्पक्ष निस्तारण कराते हुए अवगत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सम्पुर्ण समाधान दिवस मे अधिशासी अभियन्ता विद्युत प्रथम एवं द्वितीय के अनुपस्थित होने पर कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारी को पत्र प्रेषित करने तथा अधिशासी अभियन्ता नलकूप के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त तहसीलो की सूचना अनुसार 856 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 31 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में 146
आवेदन पत्रो में 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी मंशा राम की अध्यक्षता में 94 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर निस्तारण (शून्य) रहा। तहसील मोहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में 177 आवेदन पत्रो में 09 का निस्तारण किया गया। जमानियॉ तहसील में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य की अध्यक्षता में 60 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 01 का मौके पर निस्तारण किया गया।सेवराई तहसील मे उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 54 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील जखनिया मे उपजिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में 166 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। मुख्य तहसील दिवस पर जमीनी विवाद, नलकूप, प्रोबेशन, नगर पालिका सम्बन्धित प्रकरण, समाज कल्याण, सिचाई, पैमाईश, पुलिस प्रकरण,विद्युत, नाली , विद्युत, आरईएस विभाग से सम्बन्धित समस्या रही । इस अवसर पर एस0ओ0सी0 एस0के0 शुक्ला , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सेवराई तहसीलदार, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।