गाजीपुर।जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सेवराई में जिलाधिकारी के0बालाजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे 96 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें मौके पर 04 का निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में छः तहसीलो की सूचना अनुसार 666 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 20 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 123 आवेदन पत्रो में 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। सदर तहसील में प्रभारी उपजिलाधिकारी रमेश मौर्या की अध्यक्षता में 154 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जखनियॉ तहसील में उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में 112 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया, जमानियॉ तहसील में उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में 42 आवेदन पत्रों में 01 का मौके पर निस्तारण किया गया, मोहम्मदाबाद तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी रमेश यादव की अध्यक्षता में 139 आवेदन पत्रो में 05 का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त आवेदनों में जल निगम, पेंशन, आवाश, शौचालय, राशनकार्ड, पट्टा, पैमाइश, विद्युत, पुलिस प्रकरण, आदि से सम्बन्धित प्रकरण रहे जिसपर जिलाधिकारी के.बालाजी ने प्राप्त आवेदनों को एक सप्ताह के भीतर सम्बन्धित अधिकारी को जॉचोपरान्त निष्पक्ष निस्तारण कराते हुए अवगत करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, उपजिलाधिकारी मु0 कमर, उपनिदेशक कृषि, तहसीलदार एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।