सम्मानित हुए कैडेट्स

सम्मानित हुए कैडेट्स

जमानियां। स्थानीय हिन्दू इण्टर कालेज में स्वच्छता पखवाडा के अन्तिम दिन रविवार को वाराणसी ग्रुप ए एवं 91 यूपी बटालियन के समादेश अधिकारी लेफ्टिनेण्ट कर्नल पुरुषोत्तम सिंह के निर्देशन में एएनओ राम जी प्रसाद ने कल हुए दीवाल पेन्टिग / निबन्ध लेखन का परिणाम शाम को घोषित किया ।

जिनमें स्वच्छता के ऊपर पेन्टिग एवं निबन्ध लिखने वाली आयशा को प्रथम, जिज्ञासा द्वितीय तथा सचिन सिंह यादव को तृतीय पुरस्कार मुख्य अतिथि अरुण कुमार ने वितरीत किया। इस दौरान रामजी प्रसाद ने कहा कि छात्र मेहनत, लगन एवं निष्ठा के साथ अध्ययन करें ताकि सफलता मिल सके। केयर टेकर रवीन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षक एक कुशल कारीगर, माली एवं उस कुम्हार की तरह होता है। जो कच्चे घडे के समान हल्की चोट देकर जैसा चाहे वैसा बना सकता है। इस प्रकार की प्रतियोगिता से सर्वांगींण विकास होता है। मुख्य अतिथि अरुण कुमार ने कहा आप लोग 15 दिन तक लगातार जो कार्य किये हैं। उसी को अपने दैनिक जीवन में अनुसरण करें और दूसरों को भी लगातार जागरूकत करते रहे। तब ही कार्यक्रम सफल होगा। इस मौके पर राधेश्याम सिंह यादव, राज कमार सिंह‚ अशोक कुमार, जय शंकर प्रसाद, सुभाषचन्द्र प्रजापति, संतोष कुमार पाटिल, शिवानन्द तिवारी, जगदीश सिंह‚ ओम प्रकाश यादव, इश्क लाल, राम वृक्ष ,विपिन, मनोज, संदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सचिन , शुभम, आदित्य, जमीर, शशिकान्त, दीपक, नरेन्द्र, रितेश, आलोक, जान्ह्वी, निधि, नेहा, रूपा, पूजा, शाहिबा, सोनी, आयशा, निशा, जिज्ञासा, सत्या, गुड्डन एवं गुडिया आदि उपस्थित रहे।