सरकारी राशन की दुकान के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी के न पहुँचने पर ग्रामीणों ने की नारेबाजी

सरकारी राशन की दुकान के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी के न पहुँचने पर ग्रामीणों ने की नारेबाजी

मरदह(गाजीपुर)।स्थानीय ब्लाक के पृथ्वीपुर गांव में सरकारी राशन की दुकान के चुनाव हेतु निर्धारित तिथि पर नामित चुनाव अधिकारी के नही पहुँचने पर व चुनाव की तिथि अनिश्चत समय के लिए तक टालने की सूचना पर ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुये घंटो हंगामा किया।

उप जिलाधिकारी सदर के निर्देश पर 31 जुलाई को नामित किए गए चुनाव अधिकारी एडीओ पंचायत मरदह नरर्देश्वर तिवारी निरस्त राशन की दुकान के सम्बन्ध में चुनाव के लिए आने वाले थे लेकिन किसी कारण वश गांव के लोगों को एक सप्ताह पूर्व चुनाव तिथि से गुमराह किया जाने कि वजह से उक्त तिथि पर पर्याप्त संख्या उपस्थित नहीं हुई और चुनाव निरस्त हो गया ।उसके पश्चात एडीओ पंचायत व गांव के सचिव ने 24 अगस्त को चुनाव कराने कि तिथि निर्धारित किया तथा महीनों से गांव की जनता चुनाव को लेकर परेशान थी।निर्धारित तिथि पर गांव की जनता सैकङो कि संख्या में सीतादास मंदिर परिसर में उपस्थित हुई लेकिन संम्बधित अधिकारी उपस्थित नहीं हुए और नहीं पूर्व में ग्राम सभा में सूचना दिलवाये लिहाजा लगभग हजारों की संख्या में उपस्थित होकर जनता अपने आपको ठगा सा महसूस करने लगी और सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मंदिर परिसर में जमकर एडीओ पंचायत व सचिव के खिलाफ  नारेबाजी किया।किसी तरह मामला शांत हुआ।ग्रामीणों का मानना था कि चुनाव को गांव के गबन के दोषी कोटेदार व भूतपूर्व प्रधान व कुछ अन्य लोग द्वारा साजिश के तहत जान बूझ कर टाला जा रहा है।इसमें सम्बधित चुनाव अधिकारी सहयोग कर रहे है।सभी ग्रामीणों की मांग है उप जिलाधिकारी सदर की उपस्थिति में सरकारी सस्ते गल्ले की  दुकान का चुनाव कराया जाए नहीं तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होगे।इस मौके पर शिवदास, राजेश विन्द, रमेश कुमार, नितेश कुमार, शोभनाथ, रामविजय राम, बृजेश कुमार, अरविंद कुमार, सत्येन्द्र कुमार, छोटू कुमार, पन्नालाल सहित सैकङो लोग मौजूद रहे।