सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मनाये पर्व– तनवीर रजा

सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मनाये पर्व– तनवीर रजा

जमानिया। नगर स्थित शाही जामा मस्जिद के सेक्रेटरी ने शुक्रवार को नमाज के बाद लोगों से अपील की है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ईद उल अजहा के त्यौहार मनाएं।

उन्होंने अपील की कि नफिल कुर्बानी ना करके गरीबों को पैसा सद्का करें कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए ईद उल अज़हा की इबादत की और अपनी खुशी का इज्हार इसी तरह करें। जैसे शब-ए-बरात, रमाजन के आखरी जुमे और इद उल फित्र के अवसर कर किया गया है। तनवीर रजा ने कहा कि मुसलमानों के इस रवैये से सामाज में वह जिम्मेदार शहरी होने का उदाहरण बने ईद उल अज़हा के 3 दिनों (10, 11, 12 जिलहिज्ज) 01, 02 और 03 अगस्त में कुर्बानी खुदा पाक की पसन्दीदा इबादत है। इस लिए कानूनी दायरे में रहते हुए कुर्बानी को अंजाम दे.जो लोग अपनी कुर्बानी के साथ साथ हर साल नफली कुर्बानियाॅ कराते थे वह मौजूदा महामारी (कोविड-19) से पैदा हालात को देखते हुए वह पैसा गरीबों को दे। कुर्बानी के समय एक स्थान पर 5 से अधिक लोग जमा ना हों। कुर्बानी के स्थानों पर सैनेटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे आदेशों पर जरूर अमल किया जाए। सड़क के किनारे, गली और पब्लिक स्थानों पर कुर्बानी न की जाए।जानवरों की गन्दगी रास्तों या पब्लिक स्थानों पर न फेंके बल्कि कोड़ेदानों ही का प्रयोग करें। कुर्बानी के जानवरों का खून नालियों में न बहायें। कुर्बानी करते समय फोटो या वीडियो न बनायी जाए और न उसको सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए।