गाजीपुर। विकास खण्ड कासिमाबाद के ग्राम पंचायत वासुदेवपुर के सचिव को सुविधा शुल्क न दिये जाने के कारण ग्राम पंचायत के 21 वृद्धावस्था पेंशन हेतु पात्र लाभार्थियों को मृतक दर्शाये जाने की खबर 13 सितंबर को प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिया था।
इस प्रकरण की जाॅच जिला समाज कल्याण अधिकारी ने 22 अक्टुबर को जिलाधिकारी को अपनी जांच रिर्पोट प्रस्तुत किया। जिसमें ग्राम पंचायत बासुदेवपुर में वृद्धा पेंशन सत्यापन में कुल 09 लाभार्थी जीवित पाये गये साथ ही दो लाभार्थी अन्यत्र ग्राम के पाये गये जिन्हे ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा मृतक दर्शाया गया है। इस सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड कासिमाबाद मासूक अली को एक लापवाह एवं पदीय दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक न करने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी।