साढे छ बीघा खडी फसल जल कर राख

साढे छ बीघा खडी फसल जल कर राख

जमानियां । कोतवाली क्षेत्र के धनौता गांव के सिवान में मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे बिजली के हाईटेंशन तार के स्‍पार्क से एक ही परिवार के तीन लोगों का खेत में लगा गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई। लोगों ने आग की लपटों को देखा तो खेतों की तरफ दौड़े। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक किसानों की करीब साढे छ बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी।

धनौता गांव के सिवान में मंगलवार की दोपहर गेंहू की खडी फसल में आपूर्ति के लिए लगा इाईटेंशन तार में स्‍पार्क से चिंगारी खेत में गिरी और हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी। आस पास मौजूद लोगों ने आग की लपटों को उठता देख लोग खेतों की तरफ दौड़े और किसी तरह से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। भारी संख्‍या में गांव के लोग बाल्‍टी, लोटा आदि की सहायता से कड़ी डी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक सुग्रीव कुशवाहा, भीम कुशवाहा, अंगद कुशवाहा, लक्ष्‍मण कुशवाहा पु्त्रगण राज कुमार कुशवाहा निवासी धनौता की करीब साढे छ बीघा खेत में लगी गेहूं की खडी फसल जलकर राख हो गया। किसानों ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी है। जिस पर मौके पर पहुंचे हल्‍का लेखपाल राज नरायण यादव ने मौका मुआयना किया और तहसील में रिपोर्ट सौंपी। इस संबंध में तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि लेखपाल के रिपोर्ट के आधार पर मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।