सातवां वेतनमान में पेंशन संशोधन के लिए जमा की गई पत्रावली गायब

सातवां वेतनमान में पेंशन संशोधन के लिए जमा की गई पत्रावली गायब

बिरनो। स्थानीय ब्लाक संसाधन केन्द्र कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए विभिन्न गावों के 121 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सातवां वेतनमान में पेंशन संशोधन के लिए जमा की गई । पत्रावली गायब हो गयी है। जिससे विकास खंड में हडकंप मचा हुआ है।

पेंशन पत्रावली गायब होने पर खण्ड शिक्षाधिकारी अविनाश कुमार राय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पत्रावली गायब हो गयी है। तो वह फिर से बन जाएगी। लेकिन सेवानिवृत अध्यापक एवं अध्यापिकाएं दो माह से बीआरसी कार्यालय पर चक्कर काट रहे हैं। पूछे जाने पर कार्यालय से सुविधा शुल्क के लिए इशारा किया जाता है। जिस पर सैकड़ों सेवानिवृत शिक्षण कर्मचारियों ने रोष जताया है तथा कङे शब्दों में एक स्वर में सभी ने कहा कि किसी भी कीमत पर अपना शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार से हम सभी काफी आहत और क्षुब्ध है। कभी भी हम सङ़क पर उतर कर आन्दोलन को बाध्य होगे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश मंत्री डा. लहजु सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एक बैठक बीआरसी के परिसर में की गई। जिसमें उपस्थित सेवानिवृत अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने एक स्वर में कहा कि अगर एक सप्ताह में पत्रावली उपलब्ध नहीं कराई गई तो जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे। वहां से बात नहीं बनती है। तो अनशन धरना-प्रदर्शन पर बैठने के लिये हम लोग बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन व शिक्षा विभाग की होगी। इस मौके पर मोती सिंह यादव, गणेश यादव, रामपति कुशवाहा, जंगली राम तारा देवी, जयकिशुन गुप्ता, राजकुमार चौबे, मुंद्रिका,  जीवधन राम, रामबली राम, रामसरीख राम, राजनेत, शिवपूजन चौहान, जय प्रकाश सिंह आदि सेवा निवृत्त अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहें। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष रामलाल राम व संचालन ब्लाक मंत्री सूर्यनाथ ने किया।