सात दिवसीय दीक्षा संस्‍कार समारोह का समापन

सात दिवसीय दीक्षा संस्‍कार समारोह का समापन

ज़मानिया। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्‍यालय के तत्वधान में रोवर्स – रेंजर्स के दीक्षा संस्कार सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन एवं सम्‍मान समारोह का आयोजन महाविद्यालय में शुक्रवार को किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्‍य अतिथि उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्‍ता एवं विशिष्‍ट अतिथि तहसीलदार आलोक कुमार ने मा सरस्‍वती के समक्ष दीप प्रज्‍जवलित कर किया गया। जिसके बाद स्‍टाउट कि छात्राओं ने अनोखे अंदाज में कई प्रकार की तालियां बजा कर अ‍तिथियों का स्‍वागत किया। कार्यक्रम में महात्‍मा गांधी पर आधारित एक मौन नाटक प्रस्‍तुत किया गया। जिसका विषय ” जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी” रखा गया था। जिसकों देख उपस्थित लोगाें ने छात्राओं के अभिनय को खुब सराहा। मुख्‍य अतिथि श्री गुप्‍ता ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण से आत्म-निर्भरता आती है और आत्मबल बढ़ता है। इससे भविष्य में आने वाली मुश्किलों से लड़ने में सहायता मिलती है। वही प्रबंधक डां हरीशचन्‍द्र सिंह ने स्काउटिंग के इतिहास, शिविर निर्माण, आपदा प्रबंधन, नागरिकता, मूल अधिकार, मूल कर्तव्य, मतदाता जागरूकता आदि के बारे में विस्‍तार से बताया। इस सात दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को विशिष्‍ट अतिथि तहसीलदार आलोक कुमार ने शिविर के टोली नायक नीतू यादव, लाडो पाण्‍डेय, अच्चिता शर्मा, मंशा मौर्या, वर्षा पाण्‍डेय, गुलबशा शहजादी, सुमन कुमारी, रूक्‍सार बानो, जया कुमारी, मंगीता कुमारी, सुमन कुमारी, पुष्‍पा कुमारी, आरती कुमारी आदि को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया और अनुशासित जीवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे कामयाबी हेतु अनिवार्य बताया। कार्यक्रम के समाप्‍ति की घोषण महाविद्यालय के प्राचार्य डां विन्‍धवासनी ने की और सभी आगंतुओं का आभार व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कोमल कुशवाहा, डां कामेश सिंह‚ सतेन्द्र सिंह‚ रामशीष सिंह‚ आलोक कुमार सिंह, भरत सिंह, सुनीता सिंह, जय लक्ष्‍मी पाण्‍डेय आदि सैकडों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता पूर्व प्राचार्य एलबीएस पीजी कॉलेज डां अनिल यादव तथा संचालन आलोक कुमार ने किया।