सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम का हुआ समापन

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम का हुआ समापन

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के हरिवंशी द्वारिका कॉलेज आफ एजुकेशन दुखुर्शी के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दीप्ति सिंह, एस.के.शर्मा ने शिविरार्थीयो को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। आगे कहा कि राष्ट्र की सेवा करना ही प्रक्षिक्षुओं का परम कर्तव्य माना जाता है। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालकर, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण जागरूकता अभियान का नारा बुलंद किया गया। महारधाम मंदिर परिसर सहित, प्राथमिक विद्यालय महाहर धाम, पुरैना ताल के प्रांगण का साफ सफाई किया गया। समारोह पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पुरैना ताल के परिसर में कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस मौके पर प्रबंधक जगरनाथ सिंह, पुष्पा सिंह, सुदर्शन चौबे, नंदजी ,तारा देवी, अनिल यादव, राजीव सिंह, गिरधर, गोपाल चौबे ,पी०के० भारती, सुनील यादव, अरविंद कुमार मौर्या, संजय सिंह, मुन्ना सिंह, उमेश कुशवाहा, शिबू गिरी, अश्वनी कुमार, प्रदीप, प्रधानाध्यापक राजेश भारती, जयराम सिंह, संरक्षक वेदप्रकाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।