ज़मानियांं। स्वच्छ भारत मिशन केे तहत नगर पालिका द्वारा नगर में बनाए गए तीन सामुदायिक शौचालाय का नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने संयुक्त रूप से शुक्रवार की दोपहर लोकार्पण कर सभी के लिए खोल दिया गया।
नगर पालिका परिषद ने यात्रियों‚ रहागीरों एवं नागरिको आदि की सुविधा के लिए नगर के तीन स्थान वार्ड नं 11 राजकीय बालिका विद्यालय के पास 10 सीटर‚ वार्ड नं 13 सतुुआनी घाट के पास 5 सीटर तथा वार्ड नं 16 हरपुर छवर पर 5 सीटर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। जिसका लोकार्पण शनिवार को नपा अध्यक्ष एहसान जफर और इओ श्रीचन्द्र ने लोकार्पण किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष श्री जफार ने कहा कि शौचालय निर्माण से स्वच्छता का संदेश दिया गया है। नपा द्वारा स्वच्छता को मिशन के रूप मे लेकर कार्य किया जा रहा है और नगर को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है । कहा कि सामुदायिक शौचालय बन जाने से गरीबों की काफी राहत मिलेगी। गरीब खुले में शौच जाने केे बजाय इस शौचालाय का प्रयोग करेंगे। वही अधिशासी अधिकारी श्रीचन्द ने कहा कि सरकार की योजनओं को जन जन तक पहुंचाने को लेकर नगर पालिका परिषद प्रतिबद्ध है और इसी का परीणाम रहा कि ओडीएफ नगर पालिका को घोषित किया जा सका । उन्होंने कहा कि नगर में कोई खुले में शौच करता हुए पकडाता है तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा। इस अवसर पर बृजेश जायसवाल‚ उद्धव पाण्डेय‚ कालिका वैंकटेश जायसवाल‚ शिव मुुरत‚ सुरेन्द्र चौधरी‚ इम्तियाज‚ दानिश मन्सूरी‚ सन्तोष कुमार कश्यप‚ विजय शंकर‚ आशिष वर्मा आदि उपस्थित रहे।