सास‚ ससुर और पति गिरफ्तार

सास‚ ससुर और पति गिरफ्तार

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के असैचंदपुर गांव में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले पुलिस ने शानिवार को सास‚ ससुर और पति के जेल भेज दिया।

ज्ञात हो कि रोहुणा गांव निवासी विवाहिता के पिता बालमिकि पाण्डेय ने अपनी पुत्री 25 वर्षीय प्रियंका की हत्या का आशंका जताते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में लिखित तहरीर दी थी। जिसका पीएम रिर्पोट भी कोतवाली में आ गयी है। पीएम रिर्पोट के अनुसार प्रियंका (25) की मौत के मामले में गला दबा कर हुई थी। उसके साथ मारपीट भी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की रात पति प्रद्युमन उर्फ सूरज तिवारी‚ ससुर यशवंत तिवारी और सास विजय माला के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शनिवार को सभी आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पिता बालमिकि पाण्डेय ने बताया कि उसके पुत्री की शादी 27 अप्रैल 2018 को असैचन्दपुर गांव निवासी यशंवत तिवारी के पुत्र प्रद्‍युमन तिवारी के साथ धूम–धाम से हुआ था। दोनों से 7 माह की एक पुत्री भी है। उनका आरोप है कि ससुराल वालों की ओर से बार बार फ्रीज और वासिंग मशीन आदि की मांग की जा रही थी और इसको लेकर प्रियंका को प्रताड़ित किया जाता था। इसी की वजह से प्रियंका की हत्या कर दी गयी है। पीएम रिर्पोट में गला दबा कर मौत की पुष्टि हुई है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रियंका की मौत गला दबाकर होने की पुष्टि हुई है। इसके आधार पर पिता बालमिकि की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर तीनों आरोपित को जेल भेज दिया गया।