साहित्‍य सरोज पत्रिका की संस्‍थापिका के पुण्‍य तिथि पर हुये विविध कार्यक्रम

साहित्‍य सरोज पत्रिका की संस्‍थापिका के पुण्‍य तिथि पर हुये विविध कार्यक्रम

गहमर। स्थानीय गाव के जूनियर हाईस्‍कूल के प्रांगण में मंगलवार को साहित्‍य सरोज पत्रिका की संस्‍थापिका सरोज सिंह की द्वितीय पुण्‍य तिथि पर विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

कार्यक्रम में सरोज सिंह को श्रंद्धाजलि देते हुए उनके नाम पर पत्रिका द्वारा सरोज महिला रोजगार योजना, सरोज न्‍यूज पोर्टल, सरोज आन लाइन अभिनय प्रशिक्षण जैसी लोकप्रिय योजना का शुरूआत के साथ साथ पत्रिका के हिमाचल , पंजाब एवं बिहार में कार्यालय का शुभारंभ भी हुआ। इस अवसर पर फैंशन शो जिसमे रायपुर छतीसगढ से आई हुई सीमा निगम, बिलासपुर से आई टिंविंकल आडवानी एवं गहमर की मुस्‍कान सिंह ने हिस्‍सा लिया। वही नृत्‍य में भोपाल से आई प्रसिद्व कथक नृत्‍यांगना गार्गी श्रीवास्‍तव एवं लखनऊ से आई ज्‍योति रजत किरण, गहमर की अंशिका सिंह, सिमरन सिंह ने हिस्‍सा लिया । कार्यक्रम में पहुँची जमानियॉं विधायक सुनीता सिंह ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि आज महिलाओं के उत्‍थान में इस प्रकार के आयोजनों का बहुत महत्‍व है। हमें अपनी जिम्‍मेदारी समझनी होगी।


कार्यक्रम के द्वितीय चरण में शाम के जनपद के इतिहास में पहली बार कवयित्री सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। इस कवयित्री सम्‍मेलन की शुरूआत वैशाली से आई प्रतिभा परासर ने किया, कवयित्री सम्‍मेलन में गाजीपुर से आई शीला सिंह, असम जोराहाट से ममता गिनोडिया, विमला शर्मा, एकता श्रीवास्‍तव पटना , ज्‍योति रतन लखनउ, रश्‍मी श्रीवास्‍तव मध्‍यप्रदेश, टिंविकल आडवानी बिलासपुर ने काव्‍य पाठ किया। कवयित्री सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता डा नीरज अग्रवाल एवं संचालन लता प्रासर पटना ने किया। अन्‍त में आयोजक अखंड गहमरी ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।