साढ़े तीन किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

साढ़े तीन किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गहमर। पुलिस कप्तान द्वारा में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिलदारनगर पुलिस ने साढ़े तीन किलो अवैध नाजायज गांजा के साथ दो गांजा तस्कर को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार करने में सफलता हाँथ लगी है।

पुलिस कप्तान द्वारा जनपद में सक्रिय अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओँ की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश पर गुरुवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक जय श्याम शुक्ल मय हमराह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के संबंध में भ्रमण कर रहे थे कि उसी समय जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाजायज गांजा के साथ फुल्ली गाव जाने वाला है। जिसकी आम सोहरत एक अपराधी किस्म का है। मुखबिर की सूचना पर बिना समय गवाएं पुलिस जब उक्त स्थान पर पहुची तो एक युवक झोले के साथ दिखाई दिया। पुलिस ने जब झोले की तलाशी ली तो उसमे से एक किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम इमरान अली पुत्र सुभान अली ग्राम फुल्ली, थाना दिलदारनगर बताया वही एक और मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने जबूरना नदी पुल के पास एक युवक को 2 किलो 500 ग्राम अवैध गाजे के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम रितेश कुमार सिंह पुत्र नंदलाल सिंह निवासी ग्राम नरहन बड़ौरा, थाना रामगढ़, जिला कैमूर, भभुआ बताया । दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे अवैध गाजा खरीदकर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में बेचा करते थे।पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाई कर रही हैं। इस अभियान मे प्रभारी निरीक्षक जय श्याम शुक्ल, उप निरीक्षक जगन्नाथ यादव, उप निरीक्षक हैदर अली मंसूरी, कांस्टेबल रविंदर पाल, विनीत यादव आदि शामिल रहे।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जय श्याम शुक्ला ने बताया कि आरोपी अभियुक्त के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। किसी भी स्थिति में थाना क्षेत्र से गांजा की तस्करी नही होने दी जाएगी।