सिपाही की हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली

सिपाही की हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के इलाईचीपुर उर्फ डिगरी पुलिया के पास मुख्य नहर पटरी पर बुधवार की सुबह युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस मामले की जांच में जुटि हुई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पायी है।

ज्ञात हो कि बरूईन गांव निवासी नागेन्द्र यादव उर्फ सिपाही गाँव के एक व्यक्ति का ट्रैक्टर लेकर मंगलवार को स्टेशन बाजार के पास कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर गाली गलौज किया और शाम को मारपीट हुई। जिसमें युवक की मौत हो गयी। जिसके बाद युवक ने युवक को इलाईचीपुर उर्फ डिगरी पुलिया के पास सडक पर फैंक दिया। परिजनों ने घटना की लिखित तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटि है। नमजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक नागेन्द्र यादव उर्फ सिपाही के भतीजा कृष्णा उर्फ लालू यादव के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें स्टेशन बाजार के पटखौलिया मोहल्ले के रहने वाले नागेन्द्र यादव और मनोहर यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।