सीएमओ ने विटामिन ए की खुराक पिलाकर पोषण माह का किया शुभारंभ

सीएमओ ने विटामिन ए की खुराक पिलाकर पोषण माह का किया शुभारंभ

ग़ाज़ीपुर। बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आज गाजीपुर के अंधऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जीसी मौर्य के द्वारा 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया गया।

इसके साथ ही इस कार्यक्रम को कासिमाबाद, देवकली, मनिहारी, मिर्जापुर, मरदह सहित जनपद के सभी ब्लॉकों में अभियान की शुरुआत की गयी।। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आर के सिन्हा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ पंकज सुथार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आर के सिन्हा ने बताया कि विटामिन ए की खुराक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण के साथ ही कई तरह की बीमारियों से बचाने के लिए 3 अगस्त तक जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पिलाई जाएगी। जनपद में 4.49 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।देवकली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवचंदपुर में प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ एस के सरोज के द्वारा बच्चों को खुराक पिलाकर पोषण माह का शुभारंभ किया गया। सादात ब्लाक के मिर्जापुर स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ आरपी यादव और डॉ ए के राव के द्वारा बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर पोषण माह का आगाज किया गया।इसके साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र मरदह के सभी 20 उपकेन्द्र और मुख्य केन्द्र पर आज माह के प्रथम बुधवार को सुपोषण स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गयी।ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश राय ने उपस्थित एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि इस पूरे माह समुदाय में 5 वर्ष के बच्चों का वजन लेना, स्तनपान को बढ़ावा देना, विटामिन ए युक्त भोजन को बढ़ावा देना, अनुपूरक आहार को लेकर सलाह, आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग करना को लेकर जागरूक करना है। वहीं नियमित टीकाकरण सत्र पर आने वाले सभी लाभार्थियों को इस प्रकार जागरूक करने की आवश्यकता है। इसी के साथ-साथ 5 वर्ष तक के बच्चों में यदि डायरिया के लक्षण पाये जाते हैं तो उन बच्चों को ओ.आर.एस. का घोल और जिंक की 14 खुराक 14 दिन तक देना आवश्यक है।