सीएससी जिलाप्रबंधक के औचक निरीक्षण से हडकंप

सीएससी जिलाप्रबंधक के औचक निरीक्षण से हडकंप

जमानियां। तहसील क्षेत्र में चल रहे जन सेवा केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं में अधिक धन उगाही करने की शिकायत पर मंगलवार को सीएससी के जिला प्रबंधक शिवानंद उपाध्‍याय ने कई केन्‍द्रों का औचक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किये। जिससे सीएससी संचालकों में हडकंप मचा रहा।

कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक शिवनंद उपाध्‍याय ने बताया कि जन सेवा केन्‍द्रो द्वार संचालित विभिन्‍न योजनाओं खास कर आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्डो में अधिक पैसा लेने की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसको लेकर रेवतीपुर ब्‍लाक एवं जमानियां ब्‍लाक में संचालिक कई गांवों में चल रहे सीएचसी केन्‍द्राें का औचक निरीक्षण किया गया। बताया कि जन सेवा केन्‍द्र में मौजूद लोगों का बयान दर्ज किया गया और केन्‍द्र के कार्य करने की शैली आदि पर भी वर्ता की गयी। इस दौरान उन्‍होनें केन्‍द्र संचालकों को योजनाओ से संबंधित रेट लिस्‍ट चस्‍पा करने एवं रजिस्‍टर बना कर उस पर आयुष्‍मान कार्ड धारकों से हस्‍ताक्षर कराये जाने का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि यदि कोई केन्‍द्र संचालक अधिक पैसा लेता पकडा जाता है या शिकायत प्राप्‍त होती है तो जांच कर केन्‍द्र निरस्‍त कर एफाआईआर दर्ज कराया जाएगा। आयुष्‍मान कार्ड बनाने का का शुल्‍क 30 रूपये निर्धारित है। आज जांच में इस प्रकार की कोई कमी नही पायी गयी है।