ज़मानिया। नगर पालिका क्षेत्र के चांदपुर नई बस्ती स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य धनंजय मार्य के आवास पर मंगलवार को बसपा कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों ने बैठक की। जिसमें सभी ने एक स्वर से क्षेत्राधिकार के तानाशाही पूर्ण रवैए तथा जनता के अभद्र व्यवहार का निन्दा किया।
बैठक में सीओ द्वारा एक समुदाय को चिन्हित कर एक तरफा कार्रवाई करने पर रोष जताते हुए श्री मौर्या ने कहा कि बसपा समाज हीतो को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के साथ खडी है और किस भी किमन पर व्यपारियों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगा। सोमवार को सीओ द्वारा व्यपारियों के साथ अभद्रता करने के विरोध में सड़क पर उतर कर आवाज बुलंद किया जाएगा। बसपा नेता गोपाल राय ने कहा कि क्षेत्राधिकार गैर हिन्दू जाति के व्यपारियों को चिन्हित कर उन्हें प्रताडित कर रहे है और उनके साथ सरे राह मारपीट कर पुलिस की छवि काे धूमिल करने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि सीओ द्वारा व्यपारियों को खुले आम दुकानदारों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे है और पद का दुरूपयोग कर रहे है। कहा कि व्यपारियों और जनता को परेशान करना बन्द नही किया। तो बसपा कार्यकर्ता व्यापारियों को न्याय दिलाने के लिये आरपार की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे। राय ने कहा कि सीओ को मुस्लिम फल विक्रेता के ऊपर हाँथ उठाना महंगा पड़ेगा। कहा कि इससे पहले भी कई सीओं की तैनाती हुई है लेकिन किसी का विरोध नही हुआ लेकिन इस सीओं का जनता के साथ कई समिति ने विरोध दर्ज करा चुका है बावजूद इसके कोई कार्यवाही न होना। इसी ओर इशारा कर रहा है कि उनकी साठ गांठ सत्ता पक्ष से अच्छी है । चेताया कि यदि सीओं पर कार्यवाही नहीं हुई तो सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में गोपाल राय, धनंजय मौर्या, व्यासमुनि राम, गुड्डू राम, चूर, मेराज हसन, जुबेर खा, शिव कुमार चौधरी, लक्ष्मण राम, राजेश प्रजापति, एनाम राइन, गणेश राम, जमाल, राहुल, सनोहर आदि बसपा के कार्यकर्ता एवं व्यापारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता सगीर अहमद एवं संचालन राधेश्याम ने की।